April 20, 2024

Honda Shine 100cc देंगी सीधी और कड़क टक्कर Hero Splendor को

Honda Shine 100cc देंगी सीधी और कड़क टक्कर Hero Splendor को, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बुधवार, 15 मार्च को भारत में अपनी पहली होंडा शाइन 100cc बाइक को लॉन्च की है। जापानी बाइक मेकर की यह नई मोटरसाइकिल कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली Honda Shine 125cc पर आधारित है।

मार्केट में होंडा की यह नई बाइक पहले से मौजूद हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor), हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100), एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) और बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) को टक्कर देती है।

यह भी देखे:- Suzuki की इस दमदार फीचर्स वाली स्कूटी को ख़रीदे मात्र 5 हजार रूपए में

Honda Shine 100cc की क्या है कीमत?

होंडा की इस नई बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी ने 100cc इंजन वाले इस नए मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने आज से इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसका प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू होगा, जबकि इसकी डिलीवरी मई 2023 में शुरू होगी। यह 5 कलर ऑप्शन- रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और ग्रे स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक बेस में उपलब्ध होगा।

Honda Shine 100cc की खासियत

होंडा की नई 100cc (Honda Shine 100cc) बाइक में 97.2cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर मोटर का यूज किया गया है, जो 8bhp की मैक्सिमम पावर और  6,000rpm पर 8.05nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 4-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

यह भी देखे:- Feb EV Two-Wheeler Sales Report: ई स्कूटर ने इस महीने खेली अपने गजब की बाजी

होंडा की नई शाइन 100cc माइलेज के मामले में भी बेस्ट है। कंपनी 100cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा कर रही है। इसका मतलब है कि यह बाइक हीरो स्प्लेंडर से भी ज्यादा (65kmpl से ज्यादा) का माइलेज देने में सक्षम होगी।

Honda Shine 100cc देंगी सीधी और कड़क टक्कर Hero Splendor को

यह भी देखे: Maruti Ertiga के 7 सीटर सेगमेंट में उड़ा दिए है होश इस कार ने

Honda Shine 100cc देंगी सीधी और कड़क टक्कर Hero Splendor को

One thought on “Honda Shine 100cc देंगी सीधी और कड़क टक्कर Hero Splendor को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *